Saturday, February 14, 2015

समग्र गोमती सफाई विशेष योजना बनाने , गोमती सफाई के लिए अलग बजट आवंटन आदि की माँग के लिए 'आरटीआई गर्ल' ऐश्वर्या पाराशर (१३ वर्ष) के नेत्रत्व में हस्ताक्षर अभियान




आमंत्रण : समग्र गोमती सफाई विशेष योजना बनाने , गोमती सफाई के लिए अलग बजट आवंटन आदि की माँग के लिए 'आरटीआई गर्ल' ऐश्वर्या पाराशर (१३ वर्ष) के नेत्रत्व में हस्ताक्षर अभियान 

प्रिय मित्र ,कार्यक्रम विवरण निम्नानुसार है :

दिनांक : १५ फ़रवरी २०१५ रविवार

समय  : ११ बजे पूर्वाह्न  से ०३ बजे अपराह्न

स्थान  : लखनऊ हज़रतगंज मेन क्रॉसिंग / जीपीओ के पास महात्मा गाँधी पार्क

आयोजक : 'आरटीआई गर्ल' ऐश्वर्या पाराशर (१३ वर्ष)


कार्यक्रम का पोस्टर भी संलग्न है. 

कृपया समग्र गोमती सफाई योजना बनाने , गोमती सफाई के लिए अलग बजट आवंटन आदि की माँग के लिए 'आरटीआई गर्ल' ऐश्वर्या पाराशर (१३ वर्ष) के नेत्रत्व में आयोजित होने बाले इस हस्ताक्षर अभियान में उपस्थित होकर   इस बालिका के सामाजिक प्रयासों को मजबूती देना चाहें. 

Aishwarya Parashar can be contacted on Mobile Nos. 8081898081, 9455553838 & 9369613513.

No comments:

Post a Comment